लोक जनशक्ति पार्टी के जिला सचिव ने डॉ. आरपी अग्रवाल व डॉ. लियाकत अली गौरी की शिकायत
मरीजों की देखभाल करने के लिए पाबन्द किए जाने की मांग
बीकानेर। कोविड अस्पताल (सुपरस्पेशलिटी सेन्टर) में व्याप्त अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिलने के बाद यहां निरीक्षण के लिए आई प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को लोक जनशक्ति पार्टी के जिला सचिव ने ज्ञापन देकर पीबीएम के वरिष्ठ चिकित्सकों की शिकायत की है।
ज्ञापन के जरिए सरकार की इस टीम को अवगत कराया गया है कि कोविड अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक मरीजों को देखने नहीं जाते हैं। डॉ. आरपी अग्रवाल और डॉ. लियाकत अली गौरी कोविड अस्पताल में कोविड रोगियों को नहीं देख रहे हैं। जुनियर चिकित्सकों को फोन पर ही रोगियों के लिए परामर्श बता देते हैं। जबकि ये दोनों चिकित्सक तकरीबन दो-दो लाख रुपए प्रतिमाह वेतन सरकार से ले रहे हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि डॉ. गौरी एसपी मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल के पद पर भी तैनात हैं और इनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले लम्बित हैं। ज्ञापन के जरिए पार्टी सचिव कुलदीप तंवर ने सरकार से मांग की है कि इन दोनों वरिष्ठ चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करें और अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों को कोविड वार्ड विजिट करने के लिए पाबंद करें।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com