रोजाना 40 से 50 बंदी कर रहे अपने परिजनों से बात
बीकानेर। कोविड-19 के चलते सेन्ट्रल जेल में अब बंदियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिजनों से मुलाकात करवाई जा रही है। रोजाना करीब 40 से 50 बंदी अपने घर-परिवार के लोगों से बात कर रहे हैं।
जेल अधीक्षक परमजीतसिंह सिद्धू ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन है, इसके चलते जेल में बंद बंदियों की परिजनों से मुलाकात होना संभव नहीं है। बंदियों की मानसिक हालत सही रहे इसके लिए उनकी परिजनों से बात होना भी जरूरी है। इन सब को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करवा कर बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात करवाने का निर्णय सरकार और आला प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर लिया गया।
अब जेल में बंद बंदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने माता-पिता, पत्नी, बच्चों या अन्य किसी भी परिजन से मुलाकात कर सकते हैं। एक बंदी एक दिन में पांच मिनट तक अपने परिजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकता है। रोजाना तकरीबन 40 से 50 बंदी अपने परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात कर रहे हैं। इस व्यवस्था का फायदा यह भी है कि एक बंदी पांच मिनट में अपने घर पर मौजूद सभी परिजनों से एक बार में ही बात कर लेता है, रूबरू मुलाकात में वह केवल एक परिजन से ही मिल पाता है।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com