चीन में कर रहे हैं एमबीबीएस, जुकाम-खांसी से हैं पीडि़त
बीकानेर। पड़ौसी देश चीन में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के साथ बीकानेर जिले में भी चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी सतर्कता के चलते चीन से लौटे तीन मेडिकल विद्यार्थियों को पीबीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।
चीन में एमबीबीएस में अध्ययन कर रहे इन विद्यार्थियों को जुकाम-खांसी से पीडि़त होने पर पीबीएम में भर्ती किया गया है। इनमें दो छात्राएं व एक छात्र है। एसपी मेडिकल कॉलेज के मेडीसिन विभागाध्यक्ष डॉ. एलए गौरी ने बताया कि तीनो छात्रों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इनमें से एक को जुकाम व खांसी है। जबकि अन्य दो सामान्य होने के बावजूद वायरस की जांच तक के लिए निगरानी में रखा गया है।
तीनों की जांच के लिए नमूने पूना की बायोलॉजी लैब में भेजे गए हैं। वहीं विभाग की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। पीबीएम अस्पताल में भी वायरस को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है, क्योंकि बीकानेर से भी बड़ी संख्या में छात्र व व्यापारी चीन जाते रहते हैं।