जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे भोजन
बीकानेर। कोरोना महामारी को रोकने के लिए किए जा रहे संघर्ष में को प्रशासन के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं दिन-रात जरूरतमंदों की सेवा में लगी हुई हैं। संसाधनों के अभाव में भी सेवाकार्य में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। उपमहापौर राजेन्द्र पंवार बैलगाड़ी के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवाकार्य में जुटे हुए हैं।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार उपमहापौर राजेन्द्र पंवार संसाधनों को तरजीह नहीं देकर अपने सेवाकार्य को महत्व दे रहे हैं। सेवा साधनों के लिए पेट्रोल की व्यवस्था पर्याप्त नहीं होने से उन्होंने बैलगाड़ी को माध्यम बनाया। इस माध्यम से जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में भी आसानी हो रही है।
उपमहापौर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही रवाना होकर भरी दोपहरी में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं। उपमहापौर ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि भोजन वितरण के लिए बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ा क्योंकि पेट्रोल मिल नहीं रहा है। उन्होनें कहा कि लोग घरों से नहीं निकले इसलिए घर-घर जाकर भोजन पहुंचा रहे हैं। उनके मुताबिक पूरी कोशिश रहती है कि कोई भोजनशाला तक ना आए लेकिन कई जगह सेवाएं बंद हो चुकी है तो लोग भोजन के लिए भोजनशाला तक आ जाते हैं। उनका पता ले लिया जाता है और उसके घर तक भोजन पहुंचाया जा रहा है।
Kamal kant sharma and bhawani joshi newsfastweb.com