बीकानेर में भी लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या, अभी तक 56
बीकानेर। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं कोरोना संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या से अब हालात भी बिगड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि कोरोना वायरस से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है लेकिन बाहर से आने वाले लोगों को लेकर प्रदेश की जनता में भय का माहौल है।
प्रदेश में आज दोपहर दो बजे तक 250 जने कोरोना संक्रमण से ग्रसित होना सामने आए हैं। कोरोना पॉजिटिव के इन नए मामलों में अजमेर में 1, अलवर में 1, बाड़मेर में 17, बीकानेर में 3, चूरू में 1, दौसा में 1, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 70, जयपुर में 17, झालावाड़ में 1, झूंझुनूं में 2, जोधपुर में 11, कोटा में 5, नागौर में 16, पाली में 69, प्रतापगढ़ में 2, सीकर में 2, सिरोही में 12, टोंक में 5 और उदयपुर में 13 केस सामने आए हैं।
आज दोपहर दो बजे तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 5757 हो गई है। जिनमें से 3232 रोगियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव स निगेटिव हो गई है, इनमें से 2869 रोगियों को कोरोना वायरस से मुक्त होने का प्रमाण पत्र देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं प्रदेश में 2386 कोरोना के एक्टिव केस हैं। अभी तक 139 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।
वहीं जिले की बात करें तो यहां भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56 तक पहुंच गया है। जिनमें 37 रोगी कोरोना से मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 3 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है, 16 रोगी कोरोना से मुक्त करने के लिए अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश में प्रवासियों के आने से कोरोना के मामलों में तेजी आई है। अब तक प्रदेश में 384 से ज्यादा प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिलना चिंता का विषय बन गया है।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com