चार अंकों में पहुंचा कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा
बीकानेर। जिले में कोरोना अब विकराल रूप धारण करता जा रहा है। आज 107 नए कोरोना रोगी सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने इसकी पुष्टि की है। लगातार भारी संख्या में कोरोना संक्रमितों के सामने आने से अब प्रशासन के सामने और भी चुनौतियां सामने आ गई हैं।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर आई रिपोर्ट में पहले 9 कोरोना रोगियों के सामने आने की बात कही गई। इसके बाद 10, फिर 13, 16 और शाम को एक साथ 59 नए कोरोना रोगी सामने आना बताया गया। इस प्रकार आज दिन भर में कुल 107 नए कोरोना रोगी जिले में सामने आए। जो अब तक की एक दिन में आई सबसे ज्यादा रोगियों की संख्या है। कोरोना रोगियों के बढ़ते आंकड़े न सिर्फ प्रशासन को बल्कि शहरवासियों को भी चिंता में डालने वाले हैं लेकिन अफसोस इस बात का है कि अभी भी लोग सरकारी एडवायजरी का पालन नहीं कर रहे हैं।
आज आए 107 नए कोरोना रोगी को शामिल करने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार अंकों में पहुंच चुका है। एक हजार कोरोना रोगी वाले जिलों में बीकानेर प्रदेश में छठे नंबर पर पहुंच गया है। जून महीने में हुई शादियां, घरों में हुए अन्य मांगलिक कार्यों के बाद अचानक यहां कोरोना रोगी काफी संख्या में सामने आने शुरू हो गए। हालांकि प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आधे शहर में कफ्र्यू भी लगाया लेकिन यहां के अलमस्त लोगों ने उसकी भी परवाह नहीं की जिसके गंभीर परिणाम सभी को भुगतने पड़ रहे हैं।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com