पॉजीटिव आए दोनों युवक त्रिपुरा के, दिल्ली से आए थे यहां
बीकानेर। कोरोना संक्रमण से अब तक सुरक्षित बीकानेर में भी कोविड-19 ने अटैक कर दिया है। जमात में शामिल होकर यहां नुरानी मस्जिद क्षेत्र में आए त्रिपुरा के दो युवकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। रिपोर्ट सामने आते ही इस क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने रानीसर बास, फड़बाजार क्षेत्र में पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया है, ताकि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा सके और यह वायरस आगे लोगों में नहीं जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों की मेडिकल जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक त्रिपुरा से दिल्ली और दिल्ली से यहां आए थे। यहां ये फड़बाजार और रानीसर बास स्थित मस्जिद क्षेत्र में रहे थे। अब प्रशासन इन लोगों के सम्पर्क में आए अन्य लोगों का पता लगवा कर उनके स्वास्थ्य की जांच करवा रहा है। एहतियात के तौर पर दोनों क्षेत्रों को सील कर दिया गया है।
पुलिस लगातार इस क्षेत्र में मौजूद है और व्यवस्थाएं दुरुस्त रख रही है। वहीं सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद लोगों से अपने घरों में ही रहने, चिकित्साकर्मियों को कार्य में सहयोग करने, अफवाहें नहीं फैलाने और बिना घबराए आराम से रहने की अपील कर रहे हैं।
Kamal kant sharma newsfastweb.com