Covifor होगा दवा का नाम, ड्रग फर्म हेटेरो (hetero) को मिली अप्रुवल
नई दिल्ली/बीकानेर। पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस को मात देने के लिए भारत में एक और दवा को मंजूरी मिल गई है। ग्लेनमार्क के बाद अब हेटेरो (hetero) भी कोरोना संक्रमितों केे इलाज के लिए दवा बनाने जा रहा है। आज ड्रग फर्म हेटेरो (hetero) ने इसकी जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हेटेरो ने कहा कि वह कोविड -19 के इलाज के लिए इनवेस्टिगेशनल एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर को लॉन्च करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से अप्रुवल मिल चुका है। यह दवा जब बनेगी तो भारत में (covifor) नाम से बेची जाएगी।
इससे पहले ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोरोनो वायरस के प्रकोप के मद्देनजर दवाओं की आपातकालीन आवश्यकता को देखते हुए घरेलू फर्म ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स को मामूली रूप से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फैबिफ्लू के निर्माण और बाजार की अनुमति दी गई थी। ग्लेनमार्क ने फैबिफ्लू (febiflu) नाम से वह दवा बाजार में उतारी है।
कंपनी ने कहा कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए covifor का अप्रुवल गेमचेंजर साबित हो सकता है। क्योंकि इसके क्लिनिकल रिजल्ट पॉजिटिव रहे हैं। पूरे देश में इस दवा को मुहैया कराने के लिए कंपनी तैयार है। जल्द ही covifor बाजार में आ जाएगी।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com