गुजरात में नेशनल एप्रीशिएट अवार्ड से सम्मानित
बीकानेर। गुजरात के सुरेंद्र नगर में शनिवार से शुरू हुए दूसरे दो दिवसीय नेशनल सांइस टेक्नो फेयर में श्रीगोपेश्वर विद्यापीठ सैकंडरी स्कूल के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल को सांइस के उल्लेखनीय प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एप्रीशिएट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
भारत सरकार के उपक्रम विज्ञान प्रसार नेटवर्क ऑफ सांइस क्लब्स, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल काउंसिल ऑफ यंग साइंटिस्ट, रमन सांइस एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन, सुरेंद्र नगर जिला कडवा पाटीदार केलवानी मंडल एवं आल इंडिया रामानुजन मैथ्स क्लब की ओर से राजकीय केपी गल्र्स स्कूल के सभागार में आयोजित समारोह में विज्ञान प्रसार नेटवर्क ऑफ सांइस क्लब्स ऑफ इंडिया के हैड सीनियर साइंटिस्ट डॉ अरविन्द सी रानाडे, सुरेंद्र नगर के विधायक धनजी भाई पटेल, गुजरात अनारक्षित वर्ग विकास निगम के चेयरमैन वसंत भाई पटेल, नेशनल कौंसिल ऑफ टीचर्स साइंटिस्ट के चेयरमैन डॉ. दीपक सिन्हा सहित कई अतिथियों ने यह अवार्ड दिया।
रमन सांइस एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन राजस्थान के डायरेक्टर मोहनराम ईनाणिया ने बताया कि इस अवसर पर सीवी रमन अवार्ड अंतरराष्ट्रीय साइंटिस्ट डॉ. सीएम नोटियाल को तथा डाीॅ. विक्रम साराभाई अवार्ड सिंबॉइसिस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. ब्रजेश पांडे को दिया गया। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।