फर्जी मतदान की बात पर दो पक्षों में विवाद, देखें वीडियो….

0
591
फर्जी मतदान

कई मतदान केन्द्रों पर हुई कहासुनी, पुलिस की मुस्तैदी से सब रहा सामान्य

बीकानेर। निकाय चुनाव के दिन आज कई वार्डों में फर्जी मतदान की बात को लेकर लोगों में कहासुनी हुई। पुलिस की मुस्तैदी से कहीं भी बात ज्यादा नहीं बढ़ी और हालात सामान्य रहे।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार फर्जी मतदान की बात को लेकर मोहल्ला व्यापारियान में स्थित मतदान केन्द्र पर शाम के समय दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने वहां फिजुल खड़े लोगों को खदेड़ दिया। इस दौरान मतदान केन्द्र में वोटिंग सामान्य रूप से चलती रही। इससे चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र स्थित मतदान केन्द्र पर भी इसी तरह की बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। बात ज्यादा बढ़ती इससे पहले ही मौके पर मौजूद पुलिस ने हालातों पर काबू पा लिया।

वहीं परकोटे के भीतर भी वोटिंग के दौरान कहासुनी होने की खबर मिली है। यहां मोहता चौक स्थित मतदान केन्द्र में भाजपा के एजेन्ट को बूथ से बाहर निकाले जाने पर वहां मौजूद पार्टी के समर्थक आक्रोशित हो गए और उन्होंने बवाल मचा दिया। बाद में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों और पुलिस की समझाइश से मामला शांत कराया गया और एजेन्ट को बूथ में वापस बैठाया गया।

बताया जा रहा है कि भाजपा का यह एजेन्ट बूथ में एक स्थान पर बैठने की बजाय अन्दर-बाहर हो रहा था, जिसका विरोध करने पर वहां मौजूद पुलिस ने उसे बूथ से बाहर निकाल दिया था।
कई स्थानों पर हल्की-फुल्की घटनाओं को छोड़ कर शहर में मतदान शांतिपूर्वकर रहने की जानकारी न्यूजफास्ट वेब को मिली है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here