कांग्रेस पदाधिकारी की दबंगई पड़ी भारी, लोगों ने किया विरोध, देखें वीडियो…

0
321
कांग्रेस

कोठारी अस्पताल के अतिक्रमण को हटाने गया था प्रशासनिक अमला

बीकानेर। सत्ता का नशा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किस कदर सिर चढ़ कर बोल रहा है, यह आज बीकानेर में देखने को मिला। यहां कांग्रेस का एक नेता नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को धमकाते हुए देखे गए।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कोठारी मेडिकल अस्पताल के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रहे थे। इसी बीच किसी ने कांग्रेस के एक नेता को इसकी सूचना दे दी।

जानकारी मिलते ही कांग्रेस के ये पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और वहां सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर अपने पद का रौब दिखाते हुए उनका नाम, पद पूछने लगे और मोबाइल पर कॉल नहीं उठाने का उलाहना देने लगे। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उनकी इस नेतागिरी का जबरदस्त विरोध किया। बताया जा रहा है कि सत्ता के नशे में चूर इस कार्यकर्ता ने अपने आकाओं तक इसकी सूचना पहुंचा कर सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की धमकियां दी। धमकियों से घबराए बिना नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मौके पर से कोठारी अस्पताल का कब्जा हटा दिया। बाद में कांग्रेस के ये नेता इस बारे में सफाई भी देते दिखाई दिए।

दरअसल, इस अस्पताल की ओर से वाहनों के लिए रेम्प का निर्माण करवाया गया था। यह रेम्प राष्ट्रीय राजमार्ग के काफी नजदीक पहुंच रहा था। इस रेम्प की वजह से अस्पताल पहुंचने वाले लोग भी अपने वाहन वहीं आस-पास खड़े करने लगे थे। जिसकी वजह से राजमार्ग पर यातायात बाधित होने लगा था और हादसा होने की आशंका काफी बढ़ गई थी।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here