आवारा पशुओं ने मंगलवार को ली थी वृद्ध महिला की जान, नगर निगम आवारा पशुओं की धरपकड़ में साबित हुई नाकाम
बीकानेर। आवारा पशुओं की चपेट में आने से मंगलवार को हुई महिला की मौत के बाद आज कांग्रेस पार्षदों ने महापौर का घेराव किया। newsfastweb.com
नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार ने महापौर से कहा कि नगर निगम की लचर व्यवस्था के कारण लोगों की जानें जा रही है लेकिन नगर निगम कोई जिम्मेवारी नहीं ले रहा है।
शहर में घूम रहे आवारापशुओं की समस्या से लोग परेशान है, लेकिन नगर निगम है कि इनको पकड़ता ही नहीं। पौने पांच सालोंं के आंकड़ें उठा कर देखा जाए तो सामने आ जाएगा कि इस कालखण्ड में दर्जनों शहरवासी इन आवारा पशुओं की वजह से काल का ग्रास बने हैं। ये आंकड़ें ही साबित कर देते हैं कि नगर निगम आवारापशुओं को पकडऩे में पूरी तरह से नाकाब रही है।
नगर निगम के निकम्मेपन की वजह से ही पशु सड़कों पर अपना आतंक मचा रहे हैं और लोगों की जान ले रहे हैं। शायद इससे नगर निगम के अधिकारियों और महापौर को कोई फर्क नहीं पड़ता है। जावेद पडि़हार ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि पिछले चार सालों में इन आवारा पशुओं के कारण 12 लोगों की जान जा चुकी है, और मंगलवार को भी एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है, लेकिन महापौर को इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आवारा पशुओं की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आन्दोलन किया जाएगा।
Kamal kant sharma newsfastweb.com