कमेटियां गठित, सौंपी जिम्मेदारी, तैयारियां शुरू, आनंद निकेतन भवन में मीटिंग

0
268
Committees formed, responsibilities assigned, preparations started, meeting at Anand Niketan Bhavan

जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वतीजी के बीकानेर आगमन का आयोजन

बीकानेर। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वतीजी के बीकानेर प्रवास को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आयोजन को लेकर आज आनंद निकेतन भवन में मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें कमेटियां गठित कर कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई।


सनातन धर्म रक्षा मंच के तत्वावधान में ये आयोजन होगा। आयोजन समिति के सूरजमालसिंह नीमराणा के अनुसार आयोजन समिति के मुख्य कार्यालय आनंद निकेतन भवन में स्थापित किया गया है, जिसकी शुरुआत 28 अप्रेल को संतों द्वारा विधि विधान से पूजन कर की जाएगी। आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियां गठित की गई हैं, जिनमें कार्यक्रम वित्त कमेटी में संतोषानंद महाराज, शिवलाल तेजी, सूरजमालसिंह नीमराणा, प्रेमसिंह घुमान्दा, ओम सोनगरा, पंडित गायत्रीप्रसाद शर्मा व पंडित भाईश्री को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं आयोजन प्रबंधन कमेटी में वरुण शर्मा, बजरंग छींपा एडवोकेट, पुखराज सोनी को शामिल किया गया है।

योगेन्द्र दाधिच, सतीश मक्कड़, दीपकसिंह राजपुरोहित, संजय बिनावरा, दिनेशसिंह भदौरिया, रामचंद्र गहलोत को आयोजन प्रबंध की जिम्मेदारी दी गई है। आयोजन समिति ने अशोक सुथार व राजेश कुलरिया को मुख्य कार्यालय प्रमुख नियुक्त किया है। समिति के पंडित यज्ञप्रसाद शर्मा ने बताया कि जगद्गुरू शंकराचार्य के बीकानेर प्रवास को लेकर खेतेश्वर बस्ती स्थित खेतेश्वर मंदिर में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी रखा गया है। पंडित भाईश्री 4 से 10 जून तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे। 11 जून को सुबह सात बजे जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज बीकानेर आएंगे। साधु-संतों और शहरवासियों की ओर से स्वागत स्वरूप शोभायात्रा निकाली जाएगी।

यह शोभायात्रा गोपेश्वर महादेव मंदिर से खेतेश्वर मंदिर तक निकाली जाएगी। इसके बाद चरण पादुका पूजन, शाम चार बजे धर्म सभा तथा जागरण का आयोजन होगा। वहीं 12 जून को सुबह छह दीक्षा समारोह, आठ बजे से प्रश्रकाल संवाद, चरण पादुका पूजन होगा। दोपहर को जगद्गुरू शंकराचार्यजी यहां से प्रस्थान करेंगे।
आयोजन समिति के सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस समूचे आयोजन में जिले के सभी संत-महात्मा भाग लेंगें। 11 जून को होने वाली धर्म सभा स्थल और शहर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here