कॉन्फ्रेंस की गोपनीयता को लेकर सीएम ने कलेक्टर से किया सवाल

0
664
Border security force caught two drug traffickers

चलती वीसी में कैमरा घुमवाकर कक्ष में बैठे लोगों की ली जानकारी

बीकानेर। जिले में अधिकारियों की चाटूकारिता इतनी प्रभावी हो गई है कि अब सीएम अशोक गहलोत ने अपने द्वारा की जाने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गोपनीयता पर सवाल खड़े कर दिए। आज चलती वीसी में ही सीएम अशोक गहलोत ने कलेक्टर कुमारपाल गौतम से कॉन्फ्रेंस की बातें बाहर जाने पर सवाल पूछ लिया। इतना ही नहीं सीएम गहलोत ने कैमरा घुमवाकर वीसी कक्ष में बैठे लोगों की जानकारी भी ली।

विश्वस्त सूत्रों से न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार आज सीएम अशोक गहलोत प्रदेश स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए सभी आला अधिकारियों से उनके जिलों में कोरोना से संबंधित हालात, शांति एवं कानून व प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी ली थी। बीकानेर कलेक्टर कुमारपाल गौतम सहित जिले के अन्य आलाअधिकारी भी यहां राजीव गांधी सेवा केन्द्र स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मौजूद थे।

चलती वीसी में अचानक सीएम ने कलेक्टर कुमारपाल गौतम से सवाल कर दिया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस की बातें कक्ष से बाहर कैसे चली जाती है। सवाल सुनते ही कलेक्टर सहित वहां मौजूद आला प्रशासनिक अधिकारी हतप्रभ रह गए। इसी दौरान सीएमगहलोत ने वहां लगे कैमरे को पूरे कक्ष में घुमा कर वहां मौजूद लोगों की जानकारी भी ली। बताया जा रहा है कि शासन और प्रशासन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बातें आइन्दा बाहर नहीं जाने देने को लेकर सीएम ने कलेक्टर को हिदायत दी।

सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों राजधानी में बैठे कुछ लोगों ने यहां के एक अधिकारी और मीडियाकर्मी पर गोपनीयता को भंग करने का संदेह जताते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बातें तुरंत बाहर आने को लेकर सीएमओ में शिकायत की थी। तब से ही सीएम इस मामले पर नजर जमाए हुए थे। आज वीसी के दौरान ऐसा ही कुछ जैसे ही उनके सामने आया उन्होंने तुरंत बीकानेर कलेक्टर से इस बारे में सवाल पूछ लिया।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here