कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों का समापन समारोह

0
240
कौशल विकास प्रशिक्षण
शिविरों से रचनात्मक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास – रविनन्दन भनोत

बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित मण्डल एवं जिला स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों का समापन समारोह आज गंगाशहर स्थित रामपुरिया भवन में किया गया।

इस अवसर पर स्काउट गाइड के राज्य सचिव रविनन्दन भनोत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल प्रधान राजेश चूरा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विजयशंकर आचार्य मण्डल चीफ कमिश्नर स्काउट, प्रोफेसर एलएन खत्री, सुरजाराम पुरोहित, शिव कुमार, भवानीशंकर जोशी रहे। मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने स्वागत उदबोधन प्रस्तुत किया।

कौशल विकास प्रशिक्षण

सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्र भाटी ने बताया कि 11 मई से 15 जून तक आयोजित किए गए शिविर में राजकीय सेठ भैरूदान करनानी बालिका माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर में 145 एवं राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय लेडी एल्गिन में 32 संभागियों ने सिलाई, मेहन्दी, ब्युटीशियन, कम्प्युटर, स्पोकन, हैण्डीक्राफ्ट, पेंटिग में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
राज्य सचिव रविनन्दन भनोत ने कहा कि कौशल विकास शिविरों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोडऩे का है। ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदपयोग करने के साथ-साथ बालक-बालिकाएं अपनी रूचि स्वरूप विषय का चयन उसमें प्रशिक्षण प्राप्त करता है जिससे उसकी रचनात्मक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।

संभागी बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। शिविर अवधि में श्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले संभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मण्डल उपप्रधान केसरीचन्द सुथार, मांगीलाल सुथार, राजकुमारी मारू, गिरीराज खैरीवाल, बृजमोहन पुरोहित, प्रभूदयाल गहलोत, रामेश्वर लाल मारू, रमेश मोदी, घनश्याम स्वामी, भंवरलाल आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here