बढ़-चढ़ मानवसेवा करने पर सैन समाज ने किया मूंधड़ा का अभिनंदन
पीबीएम परिसर में 400 बिस्तर का बनवा रहे हैं मेडिकल अस्पताल
बीकानेर। बीकानेर सैन समाज की ओर से भामाशाह व प्रसिद्ध उद्योगपति कन्हैया लाल मूंधड़ा का आज नागरिक अभिनंदन किया गया। यह अभिनंदन उनकी ओर से बढ़-चढ़ कर मानवसेवा करने के लिए किया गया।
शिव वैली स्थित फ्लोरल अस्पताल में सैन समाज के युवा कार्यकर्ता शम्भू मारू, अतुल के नेतृत्व में वरिष्ठ उद्यमी कन्हैयालाल मूंधड़ा को साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कन्हैलाल मूंधड़ा बीकानेर जिले के नापासर निवासी है और सीएम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई-नापासर के प्रमुख ट्रस्टी हैं। इस ट्रस्ट की ओर से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल परिसर में 400 बिस्तर का मेडिकल अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है। साथ ही यहां शिव वैली स्थित फ्लोरल अस्पताल में निशुल्क घुटना जांच शिविर लगाया जा रहा है।
घुटना प्रत्यारोपण शिविर में मरीजों की जांच कर केडी अस्पताल अहमदाबाद के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. अमीर संघवी और उनकी टीम के सदस्य डॉ. चिराग पटेल, डॉ. अतीत शर्मा व डॉ. हेमांग अंबानी आदि घुटना प्रत्यारोपण में सहयोग करेंगे। घुटना प्रत्यरोपण भी निशुल्क किया जाएगा।
आज हुए अभिनंदन कार्यक्रम में शम्भू मारू, अतुल ने साफा पहनाया, ओम प्रकाश मारू ने शॉल ओढ़ाया। जयनारायण मारू व सीताराम भाटी ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। सीताराम, रामचन्द्र भाटी नापासर, राधेश्याम नापासर, नारायण मारू आदि ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया व फ्लोरल अस्पताल के डॉ. पंकज मोहता का भी सम्मान किया गया।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM