11 साल तक शानदार सेवा के बाद साथ छोड़ गया सीआईडी जोन का स्नैपर डॉग पेमा

0
535
स्नैपर डॉग पेमा

ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी प्रतियोगिता मे जीता था गोल्ड मैडल

बीकानेर। लगातार 11 साल तक महत्वपूर्ण सेवाएं देने के बाद आज सीआईडी जोन का स्नैपर डॉग पेमा इस दुनिया को विदा कह गया।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार लेब्राडोर नस्ल के इस स्नैपर डॉग का नाम पेमा था। ज्यादा उम्र और बीमार होने की वजह से आज दोपहर ढाई बजे पेमा की सांसें थम गईं। विधान के अनुसार पेमा का अंतिम संस्कार किया गया। सीआईडी जोन कार्यालय बीकानेर के पास यह स्नैपर डॉग पेमा वर्ष, 2006 से था।

इस महकमे में इसने करीब 11 वर्ष यानि वर्ष, 2017 तक महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं। पेमा की विशेषता थी कि वह अपने सूंघने की शक्ति से बारूद आदि का बहुत जल्दी पता लगा लेता था। इसी खूबी की वजह से पेमा ने वर्ष, 2011 में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता था। पेमा के हैंडलर सीआईडी जोन कार्यालय के हैड कांस्टेबल संजय कुमार रहे थे।

वर्ष, 2017 में स्नैपर डॉग पेमा सेवानिवृत हो गया था, तब से आज तक वह पुलिस लाइन बीकानेर स्थित केनल में ही विश्राम कर था। पेमा ने इस दुनिया में तकरीबन साढ़े चौदह वर्ष बिताए हैं।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here