सीबीआई जांच की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बीकानेर। विश्नोई धर्मशाला में आज विश्नोई समाज की ओर से थानेदार विष्णुदत्त विश्नोई के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में पुलिस के अधिकारियों के साथ समाज के गणमान्य लोगों ने स्व. विष्णुदत्त के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में समाज के लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। समाज के लोगों ने कहा कि स्व.विष्णुदत्त एक मजबूत और दिलेर इंसान थे, खुदकुशी करने जैसे कार्य की उनसे कोई भी कभी भी अपेक्षा नहीं रखता था। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
आईपीएस देवेन्द्र विश्नोई ने कहा कि विष्णुदत्त विश्नोई अच्छे और ईमानदार पुलिस अधिकारी थे। युवाओं के लिए प्रेरणास्पद थे। उनके इस तरह चले जाने से समाज को बड़ी क्षति पहुंची है। उनकी खुदकुशी के मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि ईमानदार पुलिस अधिकारियों का मनोबल कमजोर ना हो। श्रद्धांजलि सभा के बाद समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com
![](http://www.newsfastweb.com/wp-content/uploads/2020/05/add-news-fast-copy-2.jpg)