बच्चों के खेलने वाले नोटों ने कराई पुलिस से मशक्कत

0
345

निर्वाचन विभाग का उडऩदस्ता भी पहुंचा मौके पर

बीकानेर। बच्चों के खेलने वाले मनोरंजन नोट पड़े होने की खबर ने जिला प्रसाशन और निर्वाचन विभाग की नींद उदा दी। जिसके बाद हरकत में आए विभाग ने नकली नोटों से भरे थैले को जब्त किया और पलिस अधिकारियों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित नागणेचीजी मंदिर के पास खुले नाले में एक प्लास्टिक के कट्टे में काफी तादाद में दो हजार और पांच सौ रुपए के नोट मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले यह खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 बच्चों के खेलने वाले

मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम के कार्मिक को बुलवा कर उसके साथ एक पुलिसकर्मी को नाले में उतारा और नोटों से भरा थैला जब्त किया। चूंकि चुनाव का समय होने की वजह नोटों के मिलने सूचना शहर में आग की तरह से फैल गई। इसी बीच निर्वाचन विभाग का उडऩ दस्ता भी मौके पर पहुंच गया।

उडऩदस्ता प्रभारी डॉ. अरविन्द झाझडिय़ा के अनुसार थैले को खोल कर देखा गया तो उसमें बच्चों के खेलने वाले नोट भरे थे। मनोरंजन नोटों से भरे थैले को जेनएनवीसी कॉलोनी थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here