बालकों को दी उनके अधिकारों की जानकारी

0
924
Children were given information about their rights

बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को दी पुष्पांजलि

बीकानेर। आरएलजी फाउंडेशन की ओर से आज अंबेडकर कॉलोनी स्थित शिक्षार्थ बाल निकेतन विद्यालय में बाल अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।


फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता के अनुसार महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महापुरूषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने का मुख्य उद्देश्य उनके भविष्य को और भी बेहतर बनाना है। उन्होंने अभिभावकों से 14 वर्ष से कम बच्चों से बाल श्रम न करवाने की अपील करते हुए बच्चों को शिक्षित करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने बालकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने में संस्थान की ओर से सहयोग देने का आश्वासन दिया।

मानवअधिकार कार्यकर्ता पुष्करराज ने 24 घंटे उपलब्ध 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर द्वारा बच्चों को मुसीबत में फंसने पर मदद लिए जाने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में पूजा, नंदिनी, दीपू, प्रतिमा, देवकी, निरमा, पिंकी, देवराज, जैनम कोठारी, पार्थ गोम्बर, मैत्री कोठारी ने देशभक्ति कविता व गीतों की प्रस्तुति दी।


विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि उपाध्याय ने बालकों का महात्मा गांधी के बताए सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने व लालबहादुर शास्त्री के राष्ट्रवाद व ईमानदारी के मार्ग को अपनाने का संदेश दिया। आयोजन को सफल बनाने में रीना प्रजापत, मनोज कुमार शर्मा, पुखराज मेघवाल, वीरेंद्र राजगुरू, रितु गोम्बर, रोशन, तबस्सुम, रुखसार सहित कई लोगों ने सहयोग किया।

#KAMAL KANT SHARMA/ BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here