रिश्वत लेते मेडिकल कॉलेज का मुख्य लेखाधिकारी रंगेहाथों गिरफ्तार, देखें वीडियो…

0
870
Chief Account Officer of Medical College arrested red handed taking bribe

एसीबी बीकानेर चौकी की कार्रवाई, रिश्वत राशि 50 हजार रुपए बरामद

बिल पास करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मुख्य लेखाधिकारी को एसीबी टीम ने आज रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। एसीबी टीम ने रिश्वत के आरोपी के पास से रिश्वत राशि के 50 हजार रुपए बरामद किए।


एसीबी बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में कल यानि सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें परिवादी ने बताया था कि मेडिकल कॉलेज का मुख्य लेखाधिकारी केके गोयल बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन किए जाने के बाद आज मेडिकल कॉलेज में मुख्य लेखाधिकारी मांगी गई रिश्वत राशि देने के लिए परिवादी पहुंचा। परिवादी ने जैसे ही रिश्वत राशि मुख्य लेखाधिकारी को दी, वैसे ही एसीबी टीम ने उसे पकड़ लिया और उसकी पेंट की जेब से रिश्वत राशि के 50 हजार रुपए बरामद किए।

64 लाख के बिल पास करने की एवज में मांगी थी एक प्रतिशत की रिश्वत

एसीबी एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी की फर्म ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर सप्लाई किए थे। जिसका कुल भुगतान करीब 64 लाख रुपए का था। आरोपी मुख्य लेखाधिकारी केके गोयल ने बिल पास करने के लिए परिवादी से कुल भुगतान की एक प्रतिशत राशि बतौर रिश्वत की मांग की थी। परिवादी आज 50 हजार रुपए आरोपी मुख्य लेखाधिकारी को देने पहुंचा था।

इन्होंने की कार्रवाई
एसीबी बीकानेर चौकी के एएसपी रजनीश पूनिया के निर्देशन में सीआई आनंद कुमार, हैड कांस्टेबल बजरंगसिंह, राजेश कुमार, नरेन्द्र ककुमार, योगेन्द्रसिंह, कृष्ण मोहन, अनिल कुमार, प्रेमाराम ने कार्रवाई की।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here