संगठन की प्रान्तीय समिति ने किया पदाधिकारियो का मनोयन
नर्सेज की आवाज करेंगे बुलंद
बीकानेर। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर की 28 फरवरी को हुई नर्सेज आम सभा मे सर्वसम्मति से लिये गए प्रस्तावों का अनुमोदन करते हुए संगठन की प्रान्तीय समिति ने आदेश जारी करके आरिफ मोहम्मद को जिलाध्यक्ष शहर तथा छोटूराम चौधरी को प्रदेश मंत्री के पद पर मनोनीत किया है।
नव मनोनीत दोनों पदाधिकारियों को संगठनात्मक व आंदोलनात्मक गतिविधियों के संचालन की जिम्मेदारी दी। नव मनोनीत पदाधिकारियो ने आज सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी के नेतृत्व में पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही व जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक से मुलाकात की व प्रान्तीय समिति से जारी पत्र सौंपा, जिस पर अधिकारियों ने पदाधिकारियों को बधाई दी।
बीकानेर जिले में पदाधिकारियों के मनोनयन पर आज सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्रवण कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी, प्रदेश आईटी प्रकोष्ठ प्रभारी राजेन्द्र बिजारणियां, अमित वशिष्ठ, सुनील सेन, सुनील छींपा, सौरव, दीपक गोयल, प्रदीप चौधरी, महावीर गोदारा, शुभकरण सहित बहुत से नर्सेज ने पीबीएम गोल पार्क में एकत्र होकर नाव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर नर्सेज हितों की आह्वनित आंदोलन को सफल बनाने के लिए 5 मार्च को जयपुर कूच का ऐलान किया गया।