गोमाता के लिए छप्पन भोग का आयोजन, देखें वीडियो…

0
497
Chappan Bhog organized for Gomata

नापासर में गोमाता की सेवा के लिए किया गया आयोजन

गो प्रेमियों ने दी जानवरों की सेवा करने की प्रेरणा

बीकानेर। भगवान को छप्पन भोग लगाए जाने की बात तो आपने बहुत बार सुनी होगी लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं गोमाता के लिए छप्पन भोग का आयोजन करने के बारे में।

जी हां, चौंकिए मत, बीकानेर के नापासर कस्बे में आज गो प्रेमियों ने फल, सब्जी, पकवान आदि से छप्पन भोग तैयार किया और गो माता की तस्वीर रख कर उन्हें भोग लगाया। इसके बाद तकरीबन एक सौ पच्चीस किलो छप्पन भोग गोमाता को खिलाया गया।

कस्बे की गो प्रेमी खुश्बू रतावा आसोपा ने बताया कि उनके साथ निरंजन, अजय आसोपा, विकास माली, जगदीश तंवर ने इस आयोजन में साथ दिया। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान लगे लॉकडाउन में गोमाता के साथ अन्य जानवरों को चारे-पानी आदि की उचित व्यवस्था नहीं होती देखी जा रही थी। ऐसे में गोमाता व अन्य जानवर कचरा खाते देखे गए। जिसके बाद से इन गो प्रेमियों की टीम लगातार पिछले कई दिनों से गोमाता व अन्य जानवरों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था कर रही है।

गोमाता और अन्य जानवरों के लिए पहली बार छप्पन भोग का आयोजन किया गया ताकि इन्हें पर्याप्त भोजन मिल सके। शास्त्रों में गोमाता का स्थान सर्वोपरी माना गया है ऐसे में प्राणियों के साथ गोमाता की सेवा को भी महत्व देने के लिए ये आयोजन कस्बेवासियों ने किया।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here