नापासर में गोमाता की सेवा के लिए किया गया आयोजन
गो प्रेमियों ने दी जानवरों की सेवा करने की प्रेरणा
बीकानेर। भगवान को छप्पन भोग लगाए जाने की बात तो आपने बहुत बार सुनी होगी लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं गोमाता के लिए छप्पन भोग का आयोजन करने के बारे में।
जी हां, चौंकिए मत, बीकानेर के नापासर कस्बे में आज गो प्रेमियों ने फल, सब्जी, पकवान आदि से छप्पन भोग तैयार किया और गो माता की तस्वीर रख कर उन्हें भोग लगाया। इसके बाद तकरीबन एक सौ पच्चीस किलो छप्पन भोग गोमाता को खिलाया गया।
कस्बे की गो प्रेमी खुश्बू रतावा आसोपा ने बताया कि उनके साथ निरंजन, अजय आसोपा, विकास माली, जगदीश तंवर ने इस आयोजन में साथ दिया। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान लगे लॉकडाउन में गोमाता के साथ अन्य जानवरों को चारे-पानी आदि की उचित व्यवस्था नहीं होती देखी जा रही थी। ऐसे में गोमाता व अन्य जानवर कचरा खाते देखे गए। जिसके बाद से इन गो प्रेमियों की टीम लगातार पिछले कई दिनों से गोमाता व अन्य जानवरों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था कर रही है।
गोमाता और अन्य जानवरों के लिए पहली बार छप्पन भोग का आयोजन किया गया ताकि इन्हें पर्याप्त भोजन मिल सके। शास्त्रों में गोमाता का स्थान सर्वोपरी माना गया है ऐसे में प्राणियों के साथ गोमाता की सेवा को भी महत्व देने के लिए ये आयोजन कस्बेवासियों ने किया।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM