तीन मई को खुलना था लेकिन अब 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
बीकानेर। केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। पहले लॉकडाउन तीन मई को खुलना था लेकिन अब इसे दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। अब तीन मई के बाद भी लॉक डाउन जारी रहेगा।
कुछ देर पहले ही केन्द्र सरकार की ओर से इस बारे में घोषणा की गई है। अब 17 मई तक देश भर में लॉकडाउन जारी रहेगा। लॉक डाउन पार्ट-3 में देश भर में ग्रीन व ऑरेंज जोन में राहत दी जाएगी। रेड जोन में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
गौरतलब है कि 27 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी। जिसमें कई मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन को बढ़ाए जाने की मांग की थी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्रसिंह ने तो लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा भी कर दी थी। वहीं अशोक गहलोत ने भी प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दे दिए थे।
प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, नागौर, भरतपुर, टोंक, धौलपुर सहित कई शहरों में कोरोना संक्रमितों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में लॉक डाउन बढ़ाए जाने की पूरी उम्मीद थी।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com