पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना जारी, विपक्ष का मिल रहा समर्थन।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के शारदा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट दरवाजा खटखटाया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि राज्य की ममता सरकार इस मामले की जांच को प्रभावित करने का काम कर रही है और आरोपी अधिकारियों को बचा रही है। सीबीआई ने कहा है कि कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार को बचाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसी ऑफिस को पश्चिम बंगाल में सीज कर दिया है। सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि राज्य सरकार की पुलिस ने सीबीआई के अधिकारियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
इस पूरे मामले पर आज सीबीआई की तरफ से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए। उनके और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के बीच क्या संवाद हुआ, न्यूजफास्ट वेब के जरिए आप जानिए :-
सॉलिसीटर जनरल : राज्य सरकार द्वारा सीबीआई कार्यालय को पश्चिम बंगाल में सीज कर लिया गया था। चीफ जस्टिस : अब क्या स्थिति है ? सॉलिसीटर जनरल : अब वो मुक्त हैं, हमारी सीबीआई टीम को भी राज्य पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था।
चीफ जस्टिस : क्या वो अब भी गिरफ्त में हैं ?
सॉलिसीटर जनरल : उन्हें रात में कई घंटों तक हिरासत में रखने के बाद छोड़ा गया। राज्य सरकार शारदा घोटाले के सारे सबूत नष्ट कर देगी। कोर्ट को इस मामले में दखल देना चाहिए।
चीफ जस्टिस : अगर पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ऐसा करती है तो उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
सॉलिसीटर जनरल : राज्य सरकार ने सीबीआई के कार्य मे बाधा डालकर अदालत के आदेशों की अवमानना की है। हम उक्त मामले को लेकर वक अवमानना याचिका भी दायर करने जा रहे हैं। कोर्ट को इस मामले को देखना चाहिए। जिस तरह से कल राज्य पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय को अपने कब्जे में लिया, उससे साफ जाहिर होता है कि वो मामले के सबूतों को नष्ट कर रहे हैं।
चीफ जस्टिस : पहले आप सबूत तो दीजिए कि कोलकाता पुलिस अधिकारी कैसे दस्तावेज नष्ट कर रहे हैं। हम कल इस मामले में सुनवाई करेंगे।
उधर, शारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई के कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने की कोशिश को लेकर उपजा विवाद संसद में भी गूंजा। इस पर हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
वहीं लोकसभा भी 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का संविधान बचाओ धरना रविवार रात 9 बजे से कोलकाता में जारी है। उन्हें अन्य विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिल रहा है।