उडसर ग्राम पंचायत सरपंच ने जसरासर थाने में दी रिपोर्ट
बीकानेर। नोखा तहसील की ग्राम पंचायत उडसर में फर्जी पट्टे बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में ग्राम पचायंत की संरपच सुमित्रा देवी ने जसरासर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सरपंच की ओर से दी गई रिपेार्ट में आरोप लगाए गए हैं कि हरिसिंह पुत्र दुर्जन सिंह, कान सिंह पुत्र अखे सिंह, जगमाल सिंह पुत्र खमान सिंह, गणपत सिंह पुत्र खमान सिंह, रामप्रकाश पुत्र मामराज बिश्नोई ने सरपंच व ग्राम सेवक के फर्जी हस्ताक्षर और मोहरें लगाकर फर्जी पट्टे तैयार कर उप पंजीयक कार्यालय नोखा में पंजीबद्ध करवा लिए तथा असल पट्टे के रूप काम ले रहे हैं।
सरपंच ने पुलिस को बताया कि ये सभी पट्टे ग्राम पंचायत द्वारा अन्य व्यक्तियों के नाम से पहले से ही जारी किए जा चुके हैं तथा उप पंजीयक नोखा कार्यालय द्वारा पंजीबद्ध हो चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की।