आंकड़ा अब145, नहीं संभले तो होंगे जयपुर, जोधपुर जैसे हालात
बीकानेर। जिले में कोरोना वायरस अब फैलाव करता जा रहा है। आज शाम तक कुल सात नए कोरोन पॉजिटिव रोगी सामने आए जिनमें से एक की मौत हो गई। जिले में कोरोना रोगियों की संख्या अब 145 हो गई है, जिसमें से आठ की मौत हो चुकी है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार आज सामने आए कोरोना पॉजिटिव रोगियों में दो रोगी आचार्य तुलसी पीबीएम कैंसर अस्पताल के कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि कल कमला कॉलोनी निवासी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसी के सम्पर्क में आने ये दोनों भी महामारी से संक्रमित हुए हैं। तीसरा रोगी बापू कॉलोनी निवासी का है, इसके बारे में कहा जा रहा है कि ये अन्य क्षेत्र से यहां आया है। एक रोगी छतरगढ़ निवासी 14 वर्षीय बालिका है। अन्य रोगी व्यापारियान मोहल्ला, फारसी मस्जिद, न्यू मार्केट कमला कॉलोनी के हैं।
मंगलवार रात को रामपुरिया कॉलेज के पास क्षेत्र से 42 वर्षीय रोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी आज दोपहर में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह शख्स कैंसर रोग से ग्रस्त था, इसकी मौत के बाद कोरोना जांच कराई गई, जो पॉजिटिव आई थी। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 145 पर पहुंच गया है। आठ मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसमें छह महिलाएं और दो पुरूष शामिल हैं। वर्तमान में पीबीएम अस्पताल में 28 मरीज भर्ती है। जिसमें बीकानेर के 25, चूरू, नागौर एवं श्रीगंगानगर के एक-एक मरीज हैं।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com