होली तक आबकारी विभाग की ओर से चलाया जा रहा है विशेष अभियान
बीकानेर। आबकारी पुलिस ने अवैध रूप से बेचने के लिए लाई गई भांग को जब्त करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। आबकारी पुलिस की ओर से होली पर्व तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
बीकानेर वृत्त के आबकारी निरीक्षक राणूसिंह भाटी ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि जिला आबकारी अधिकारी भवानीसिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिले में होली पर्व तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अवैध तरीके से भांग की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसी अभियान के तहत एमपी कॉलोनी स्थित एक मकान में दबिश दी गई, जहां पर संदीप कुमार जांगिड़ नाम के शख्स के पास से साढ़े चार किलो भांग जब्त की गई, साथ ही आरोपी संदीप कुमार जांगिड़ को गिरफ्तार किया गया। आबकारी पुलिस टीम ने आरोपी शख्स के पास से भांगपत्ती पीसने की मशीन भी जब्त की है। आबकारी पुलिस टीम में निरीक्षक राणूसिंह भाटी के साथ जबरसिंह, इन्द्राजसिंह व हरिसिंह भी शामिल रहे।
जिला आबकारी अधिकारी भवानीसिंह राठौड़ ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि होली पर्व के अवसर पर पान की दुकानों, मिठाई व नमकीन की दुकानों पर मिठाई, नमकीन आदि खाद्य पदार्थों में भांग मिला कर बेची जाती है। ऐसी दुकानों पर पैनी नजर रखी जा रही है। दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Kamal kant sharma newsfastweb.com