कांग्रेस आलाकमान ने कन्हैयालाल झंवर को ही बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से वापस अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इससे पहले आज सुबह इस क्षेत्र से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में शहर जिला कांग्रेस यशपाल गहलोत का नाम घोषित किया था।
बीकानेर। प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के चुनाव नहीं लडऩे के बयानों को पार्टी आलाकमान ने गंभीरता से लेते हुए बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कन्हैयालाल झंवर को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
गौरतलब है कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले कन्हैयालाल झंवर का टिकट पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कटने के बाद आज नोखा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने झंवर का टिकट काटे जाने पर अपना विरोध जताते हुए कहा कि यदि वरिष्ठ नेता उनका टिकट वापस नहीं दिया जाता है तो वो भी नोखा से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद डूडी समर्थक सडकों पर उतर गए और शहर के गंगाशहर और अंबेडकर सर्किल पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट का पुतला फूंक कर नारेबाजी की और किसान कौम की अनदेखी के आरोप भी लगाए थे।
इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने रामेश्वर डूडी से फोन पर बात की थी। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के घर कुमारी शैलजा, अविनाश पाण्डे सहित कई आला पदाधिकारियों ने विचार करके इस मामले को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के पास भेज दिया। बाद में कन्हैयालाल झंवर को ही बीकानेर पूर्व से पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।
इधर, झंवर का नाम सामने आते ही जस्सूसर गेट क्षेत्र में लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पुलिस और आरएसी के जवान तैनात किए गए। मौके पर हालात तनाव पूर्ण बने हुए थे।