आंधी-तुफान में गिरे पेड़ से टूटी नहर, कई किसानों के खेत हुए जलमग्न, देखें वीडियो…

0
303
Canal broken by trees falling in typhoon, many farmers' fields submerged

खाजूवाला विधायक और सिंचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता ने किया निरीक्षण

बीकानेर। पूगल ब्रांच के 8 बीएलडी नहर में सोमवार को पेड़ गिरने से काफी बड़ा कटाव आ गया, जिससे आस-पास क्षेत्र के कई किसानों के खेत जलमग्न हो गए। इस कटाव के दुरुस्तीकरण कार्य का निरीक्षण करने आज खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल व सिंचाई विभाग चीफ विनोद मित्तल पहुंचे।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण बीएलडी नहर में पेड़ गिर गए थे। जिसके कारण आरडी 37 व पीबी नहर की आरडी 102 पर कटाव आने से किसानों के खेत जलमग्न हो गयें। किसानों की सूचना पर नहरका पानी बंद करवाया गया और नहरके दुरुस्तीकरण का कार्य शुरू किया गया।

विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने अधिकारियों के साथ कार्य का जायजा लिया। साथ किसानों को आश्वस्त किया कि जिन किसानों की सिंचाई की बारी पिट गई है, उन किसानों को आगे अतिरिक्त पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता विजयनगर रामसिंह, छतरगढ़ अधीक्षण अभियंता, पूगल उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों के साथ पुलिस भी मौजूद रही।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here