पुष्करणा समाज के कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू
बीकानेर। कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने आज पुष्करणा समाज के कन्या छात्रावास को आवंटित जमीन का विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया और मंत्रोच्चार के साथ आधारशिला रखी। इस अवसर पर समाज के लोगों ने मंत्री का स्वागत भी किया।
नत्थूसर गेट क्षेत्र के पास हरोलाई हनुमान मंदिर स्थित पुष्करणा समाज कल्याण ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि समाज के छात्रों को इस छात्रावास से काफी फायदा मिलेगा। इसके साथ जो बाहर से आने वाले छात्र हंै, उनको भी काफी मदद मिलेगी।
डॉ. कल्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में बीकानेर में 16 समाजों को अलग-अलग जमीन दी थी मगर पूर्व भाजपा सरकार ने उन सबका आवंटन निरस्त कर दिया। समाज के लोगों के अथक प्रयास से यह जमीन वापस आवंटन हुई है।
हमारी सरकार ऐसा कोई कार्य नहीं करेगी जिससे किसी समाज का नुकसान हो। पूर्व भाजपा सरकार के अच्छे कार्य को आगे जारी रखेंगे और द्वेषपूर्ण भावना का कोई कार्य नही करेंगे। इस अवसर पर पुष्करणा समाज के कई मौजीज लोग मौजूद रहे।