हर घर दस्तक अभियान पार्ट-2 किया जा रहा है शुरू
केन्द्र सरकार ने तैयार की योजना


नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से सरकार की चिन्ता बढ़ा दी है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान हुई अव्यवस्था के बाद सरकार ने अब पहले से ही हर तैयारी करने की ठान ली है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने हर घर दस्तक अभियान पार्ट-2 के तहत 31 जुलाई तक 60 साल और उससे ज्यादा उम्र की 4.7 करोड़ से अधिक आबादी को कोविड-19 रोधी वैक्सीन की एहतियाती खुराक देने पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। अधिकारियों की ओर से यह जानकारी रविवार को नई दिल्ली में मीडिया को दी गई।
समाचार एजेंसी के मुताबिक देश में लगभग 13.75 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों में से 11.91 करोड़ को 3 जून तक कोविड वैक्सीन की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। अब हर घर दस्तक अभियान पार्ट-2 चलाकर वृद्धजनों को कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक दी जाएगी।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com