जयपुर राजमार्ग पर सेरुणा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
बीकानेर। जयपुर राजमार्ग पर सेरुणा थाना क्षेत्र में आज सुबह बस-ट्रक की भीषण भिड़ंत में 11 जनों की मौत हो गई और करीब पन्द्रह से ज्यादा लोग घायल हो गए। राजमार्ग पर चल रहे निजी वाहनों व एम्बूलेंस की मदद से घायलों को पीबीएम ट्रोमा सेन्टर ले जाया गया।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे बीकानेर से जयपुर के लिए एक ट्रेवल्स से अटैच लोक परिवहन बस रवाना हुई थी। बस सेरुणा के पास पहुंची ही थी, तभी सामने से तेज गति में आए ट्रक से भिड़न्त हो गई। भिड़न्त इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनो में आग लग गई। घटनास्थल के आस-पास स्थित खेतों में बने ट्यूबवेल से लोगों ने पाइप लगाकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार इस दौरान बस में सवार नौ लोगों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर सेरूणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने राजमार्ग पर चल रहे निजी वाहनों से कुछ घायलों को पीबीएम ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया। पुलिस ने एम्बूलेंस मंगवाई और बस में मौजूद घायल सवारियों को निकाल कर ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया। अभी तक करीब पन्द्रह घायल ट्रोमा सेन्टर पहुंच चुके हैं। एक गंभीर घायल सिपाही प्रधुम्न सिंह निवासी सीकर को जयपुर रेफर किया गया है।
कलक्टर और जनप्रतिनिधि पहुंचे ट्रोमा सेन्टर
हादसे की सूचना मिलने पर कलक्टर कुमारपाल गौतम, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, भाजपा नेता सुरेन्द्रसिंह शेखावत, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, प्रवक्ता नितिन वत्सस सहित कई जनप्रतिनिधि ट्रोमा सेन्टर पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। वहीं कलक्टर गौतम ने घायलों को हरसंभव इलाज देने के निर्देश दिए।
ये बताए जा रहे मृतक
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार नौ मृतकों की शिनाख्त हो गई है।
जिनके नाम ओम सिंह निवासी फतेहपुर-सीकर, भैरू सिंह निवासी रायसर, अरुण कुमार, पुलिस लाइन-बीकानेर, नाववेता, काजल पुत्री बंशीधर, राजलदेसर, ललित पुत्र शिवप्रसाद निवासी छतरगढ़, माया कंवर, अनिता, राजू मीणा निवासी थानागाजी-अलवर है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com