फड़बाजार में चला बुलडोजर, लोगों ने किया विरोध, देखें वीडियो…

0
528
Bulldozer ran in Phadbazar, people protested

शहरवासी ही नहीं सुधरने देना चाहते हैं व्यवस्था, बड़ा गांव बनकर रह गया है बीकानेर

समझाइश के बाद भी नहीं माने लोग तो रोकी गई कार्रवाई

बीकानेर। बाजारों में हुए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन इन दिनों काफी सख्त नजर आ रहा है। शहर मे रोजाना अतिक्रमण पर सरकारी बुलडोजर चलाया जा रहा है। आज फड़बाजार में हुए अतिक्रमण पर सरकारी बुलडोजर चला तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। काफी देर तक समझाइश के बाद भी जब लोग नहीं माने तो एकबारगी कार्रवाई रोक दी गई।


दरअसल, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने आज सुबह फड़बाजार का दौरा किया और बाजार में बेतरतीब खड़े ठेलों को देखकर हटाने के आदेश दिए। कुछ ही देर में वहां नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर फड़बाजार पहुंची और वहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। कुछ देर तक अतिक्रमण हटाने कार्रवाई चलती रही, इसी बीच वहां और आस-पास रहने वाले लोग पहुंच गए और प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां महिलाओं की अधिकता बढ़ गई और विरोध करने वाले सड़क पर बैठ गए।

बढ़ती भीड़ की वजह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रूक गई। तभी पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंच गया। मौके पर मौजूद नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा, सीओ सिटी दीपचन्द सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। फड़बाजार में व्यवस्था को सही करने और सुचारू व्यवस्था से होने वाले फायदे की जानकारी भी लोगों को दी, लेकिन राजनीति से प्रेरित विरोध के स्वर मंद नहीं पड़े। लोगों के विरोध को देखते हुए अतिक्रमण कार्रवाई को फिलहाल रोक दिया गया।


गौरतलब है कि ऐसे बहुत कम अवसर आते हैं जब प्रशासन स्वयं संज्ञान लेकर किसी शहर में अव्यवस्थाओं को सुचारू करने की कोशिश करता है। जब उस शहर के लोग ही प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करने लगते हैं तो प्रशासन उस शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को जैसे का तैसा छोड़ देता है। साथ ही अपने स्थानान्तरण के बाद आने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को उस शहर के लोगों का फीडबैक दे जाता है। यही वजह रही है कि आज भी बीकानेर प्रदेश के अन्य शहरों की अपेक्षा विकास में पिछड़ा ही रहा है और एक बड़ा गांव बन कर रह गया है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here