पुलिस जुटा रही है पुख्ता सबूत
बीकानेर। खाजूवाला में नई मंडी के पास रविवार रात को मिले नरकंकाल को लेकर पुलिस अभी भी उलझनें सुलझा नहीं सकी है। नरकंकाल बीएसएफ हवलदार जयवीर सिंह का है, ये पता लगाने के लिए पुलिस कंकाल का डीएनए टेस्ट करवाएगी।
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ हवलदार जयवीर सिंह के परिजन सोमवार दोपहर को खाजूवाला पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में कंकाल के पास मिले चम्मच, लाइटर, रेलवे की टिकटों, पहचान पत्र की तस्दीक की।
वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस भी इस मामले से जुड़े लोगों, सामान आदि की गहनता से पड़ताल कर पुख्ता सबूत जुटाने में लगी है।
बताया जा रहा है कि जयवीर सिंह अप्रेल महीने में सरकारी काम से जैसलमेर बीएसएफ कार्यालय गया था। वहां काम करने के बाद वह रात को खाजूवाला के लिए रवाना हो गया था लेकिन वह खाजूवाला नहीं पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक जयवीर सिंह हरियाणा का रहने वाला था।
गौरतलब है कि खाजूवाला की नई मंडी के पास रविवार रात को झाडिय़ों में नर कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया था।
कंकाल के पास मिले कागजात खुलासा हुआ कि यह कंकाल संभवत लापता बीएसएफ हवलदार जयवीर सिहं का है। खाजूवाला पुलिस व बीएसएफ मामले की जांच में जुटी हुई है।