बॉर्डर पर फिर बढ़ी हलचल, पाक ने बढ़ाई सेना की तैनाती

0
274
बॉर्डर

नई दिल्ली। आतंक के खिलाफ भारत लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है तो इससे पाकिस्तान की सेना को दिक्कत हो रही है। यही कारण है कि बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना मुस्तैद होने लगी है।

ताजा खबर है कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल और पंजाब बॉर्डर पर भी जवान तैनात कर दिए हैं। पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर जवानों की संख्या बढ़ा रहा है।

सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी सेना पहले ही कश्मीर क्षेत्र में बॉर्डर पर अपनी तैनाती बढ़ा रही थी, लेकिन इस बार पंजाब इलाके तक सैन्य हलचल बढ़ी है।
खुफिया इनपुट की मानें तो पाकिस्तान सेना की टुकड़ी 4 कॉप्र्स और 10 कॉप्र्स वाले क्षेत्र में ये तैनाती बढ़ी है। 4 कॉप्र्स का हेडक्वार्टर लाहौर में है, जो कि पंजाब बॉर्डर के आस-पास की सुरक्षा को संभालता है। जबकि, 10 कॉप्र्स का हेडक्वार्टर रावलपिंडी में है, जहां पर काफी हलचल देखने को मिल रही है।

सूत्रों की मानें तो इन दोनों हेडक्वार्टर के करीब 50 फीसदी जवान बॉर्डर के करीब बढ़ चुके हैं। इनमें अधिकतर बख्तरबंद और आर्टिलरी हथियार जैसे शामिल हैं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। इसी आतंकी हमले के बाद बाद दोनों देशों के बीच हालात बिगड़े हुए हैं।
भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी, इसके बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भी भारत की वायुसीमा में घुस आए थे। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी, जो काफी मुश्किल में जाकर शांत हुई।

बॉर्डर पर पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन

आज भी पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने राजौरी और जम्मू जिलों में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में संघर्षविराम उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पल्लनवाला, सुंदनबनी और नौशेरा सेक्टरों में रात भर मोर्टार दागे और गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पल्लनवाला सेक्टर में घायल हुए सेना के दो जवानों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम इलाकों और भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here