पार्टी के पदाधिकारियों, प्रभारियों को दिया जीत का मंत्र
कार्यकर्ताओं से संकल्प के साथ कार्य कर जीत हासिल करने आह्वान
बीकानेर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने आज पार्टी पदाधिकारियों, प्रभारियों को आने वाले चुनावों में जीत का मंत्र दिया। उन्होंने विधानसभा चुनाव सभी सातों विधानसभा में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य सौंपते हुए कहा कि सशक्त मंडल-सशक्त बूथ को आधार बनाकर पार्टी के विस्तार का कार्य निरंतर करते रहना है।
बैठक को संबोधित करते हुए बीएल संतोष ने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनाव में पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा, ‘हमारा दल सर्वव्यापी-सर्वस्पर्शी-सर्वसमावेशी-सर्वग्राही है। केंद्र में हमारी सरकार है। भाजपा सरकार बनने के बाद अपने संकल्प पत्र में किये गए संकल्पों को पूर्ण करते हुए कल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों के जरिए जन-जन की आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए काम करेगी। ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि भाजपा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो और योजनाओं का लाभ समाज के हर जरूरतमंद तबके और पात्रों तक पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प की पूर्णत: में हर कार्यकर्ता को जुटना है हर कार्यकर्ता को वैभवशाली राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करना है भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता विचारधारा के लिए कार्य करता है और उस विचारधारा के मूल में वैभवशाली राष्ट्र निर्माण है।
बैठक में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, प्रभारी असीम गोयल, सुभाष शर्मा, शिवराज चौधरी, ओम सारस्वत, दशरथसिंह शेखावत, जोगेंद्र राजपुरोहित, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्यामसुंदर चौधरी, महेश मूंड के साथ शहर व देहात के चुनाव प्रबंधन के संयोजक मौजूद रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com