बीजेपी को मिल ही गया विधानसभा उपचुनाव जीतने का फॉर्मूला !

0
376
BJP has found the formula to win the assembly by-election!

उप चुनाव को लेकर काफी गंभीर है भाजपा

बीकानेर। प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कमजोर दिखी बीजेपी, विधानसभा उपचुनाव में अपनी इमेज को बदल देना चाहती है, जिसके लिए जरूरी है इन चुनावों में जीतना। हालांकि जिन 5 सीटों पर उपचुनाव वहां का गणित थोड़ा हट कर है। ऐसे में बीजेपी ने एक नया फॉर्मूला तैयार कर लिया है, जिसकी बदौलत पार्टी जीत की संभावना तलाश रही है।


राजनीतिक सूत्रों के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस नए फॉर्मूल के तहत काम शुरू कर दिया है। जिसके तहत पांचों सीटों के लिए प्लान तैयार है। पहला कदम पार्टी की तरफ से प्रभारी नियुक्ति कर कर दिया गया है। इन उप चुनावों को लेकर बीजेपी कितनी गंभीर है, ये इस बात से समझें की कई कद्दावर चेहरे इस बार उपचुनाव के प्रचार के दौरान दिख सकते हैं। बीजेपी ने प्रदेश में कास्ट सिस्टम को देखते हुए अब नया फॉर्मूला तैयार किया है। अगर पार्टी की तरफ से तैनात किए गए प्रभारी नेताओं को देखें तो आपको भी ये गणित समझ आ जाएगा। जिन 5 सीटों पर उपचुनाव होना है, उसमें दौसा, खींवसर, चौरासी, झुंझुनूं और देवली-उनियारा हैं।


दौसा के लिए बीजेपी के प्रभारी होंगे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, पूर्व मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी। झुंझुनूं के लिए बीजेपी के प्रभारी होंगे मंत्री अविनाश गहलोत, मंत्री सुमित गोदारा, प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, विधायक गोवर्धन वर्मा। देवली-उनियारां के लिए बीजेपी के प्रभारी होंगे मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भड़ाना। चौरासी सीट के लिए बीजेपी के प्रभारी होंगे मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक श्रीचन्द कृपलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहरसिंह जोधा, प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम, महेश शर्मा तथा खींवसर सीट के लिए बीजेपी के प्रभारी होंगे कन्हैयालाल चौधरी, सुरेश रावत, नारायण पंचारिया, अशोक सैनी व बाबूसिंह राठौड़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here