खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल भी रहे साथ
केन्द्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की लोगों को दी जानकारी
बीकानेर। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल आज खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को केन्द्र सरकार की ओर से करवाए गए विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल भी उनके साथ रहे।
बीकानेर लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल आज खाजूवाला के लाखूसर, कालासर, केला, राजासर, सत्तासर, छत्तरगढ़, एक केएम, 465 आरडी, राणेर सहित कई गांवों में पहुंचे और वहां जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उन्होंने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने हर गांव, हर शहर में अभूतपूर्वक विकास किया है। पीएम ने जनता से जो वादे किये उन्हें समयबद्व तरीके से पूरा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास को अपना ध्येय मानते हुए अनेक योजनाएं चलाई। जिसका लाभ आज सभी वर्गों को मिल रहा है।
विधायक डॉ. विश्वनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भारत में एक नये युग की शुरुआत हुई है। जहां न केवल भारत की वैश्विक शक्ति बढ़ी है। बल्कि जनता को भी अनेक योजनाओं का लाभ मिला है। केन्द्र व राज्य सरकार ने अनेक ठोस कदम उठाएं है। बीकानेर में हर क्षेत्र में विकास कार्य हुआ है। गैस पाइपलाइन के विस्तार से लेकर सिरेमिक हब बना। अब मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने की ओर अग्रसर है। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। समाज का हर वर्ग मोदी की गारंटी पर भरोसा जताते हुए भाजपा की झोली में 400 सीटों से अधिक सीटें डालेगा।
इस मौके पर कालासर सरपंच खेतराम कूकणा, बारा सरपंच भैरूसिंह, पूर्व सरपंच मघाराम, मोहनसिंह, रामलक्ष्मण सिंह, जितेन्द्रसिंह, मोहन कस्वां, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मांगीलाल, मंडल अध्यक्ष सहीराम, भैराराम, याकूब अली, हामिद अली सहित कई पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com