रीड़ी, बाना, उपनी, बापेऊ, राजेडू सहित कई गांवों में मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मांगे वोट
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा व विधायक ताराचंद सारस्वत रहे मौजूद
बीकानेर। बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल लगातार दूसरे दिन श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे और कई गांवों में संपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा व श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत भी उनके साथ रहे।
लोकसभा मीडिया संयोजक भाजपा मनीष सोनी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार किया। भाजपा प्रत्याशी आज अपने समर्थकों के साथ पुन्दलसर, रीड़ी, बाना, उपनी, कल्याणसर पुराना, कल्याणसर नया, बापेऊ, राजेडू, लिखमीदेसर उतरादा, लिखमीदेसर दिखनादा आदि गांवों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए मेघवाल ने कहा कि जन जन के मन मोदी की गारंटी और दुनिया में बढ़ते भारत की साख को लेकर जनता में उत्साह दिख रहा है।
मेघवाल ने कहा कि जनता की भीड़ से पता चल रहा है कि गांव-गांव में मोदी सरकार के प्रति समर्पण है। जनसंपर्क में राजस्थान विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, महेन्द्र चौधरी, महेन्द्र गोदारा, जगदीश, प्रवीण, शिशपाल, कोडाराम, राजपाल, कैलाश नाई, हेतराम, अर्जुन, महेश सारस्वत, विजयपाल, केशव, भवानीशंकर, रामप्रताप, बजरंगलाल, मोतीराम, मदनलाल, आयदान, मनमोहन सिंह, भूपेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह, रघुवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, भागीरथ, आदिल जोशी, प्रेम, उदाराम, शिवरतन, शिवलाल, मनोज नाथ, अमित, शंकरलाल, मूलाराम, अमरचंद स्वामी, राधेश्याम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
महापौर सुशीलाकंवर के साथ भाजपा नेताओं ने मुख्य बाजार में किया जनसंपर्क
बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में महापौर सुशीलाकंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, महावीर रांका के साथ भाजपा नेताओं ने शार्दुलसिंह सर्किल से कोटगेट तक मुख्य बाजार में जनसंपर्क किया और 19 अप्रेल को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान महापौर सहित अन्य नेताओं ने मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में भी लोगों से बात की। साथ ही लोकल फॉर वोकल को प्रमोट करते हुए मिट्टी के बर्तन भी खरीदे। जनसंपर्क में भाजपा के अजय खत्री, दीपक पारीक, विक्रम सिंह राजपुरोहित, श्याम मोदी, रामकुमार व्यास, पुनीत ढाल, मुकेश पंवार, कपिल शर्मा, जितेंद्र राजवी, प्रमोद खत्री, अनूप गहलोत, सुमन छाजेड़, भारती अरोड़ा, राजश्री कच्छावा, प्रीति चांडक, सरिता नाहटा, प्रोमिला गौतम सहित बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com