पक्षियों के लिए बना बर्ड हाऊस, रोटरी मरूधरा की पहल

0
218
बर्ड हाउस

बेजुबान पक्षियों को आमजन दे सकेंगें दाना पानी

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के सेवा प्रकल्प के तहत नागणीचेजी मन्दिर के पीछे एक बर्ड हाउस निर्माण करवाया गया है।

क्लब से जुड़े आनन्द आचार्य ने बताया कि प्रकृति संरक्षण के लिए बेजुबान परिंदों को स्थायी संरक्षण मिले इसके लिए स्थायी आवास, दाना-पानी की व्यवस्था के लिए बर्ड हाउस का निर्माण करवाया गया है। इसके लिए करणी ट्रैडिंग कम्पनी की ओर से आर्थिक सहायता दी गई है।

उन्होंने बताया कि रोटेरियन राजेश बावेजा के नेतृत्व में रोटरी क्लब मरूधरा द्वारा संचालित एक पाळसिया आपकी मुण्डेर पर सेवा प्रकल्प के तहत हजारों पाळसिये वितरित किए जाते हैं। क्लब के मनोज गुप्ता ने बताया कि सहायक प्रांतपाल प्रदीप लाट की देखरेख मे निर्मित हुए इस बर्ड का हाउस का नागणीचेजी मंदिर परिसर समिति के अध्यक्ष उम्मेद सिंह व क्लब सचिव रोटेरियन राजेश बावेजा ने विधिवत पूजा कर इसे पक्षियों के लिए शुरू किया। इस बर्ड हाउस के बाद मंदिर में आने वाले सेवाधर्मी पक्षियों को दाना-पानी डाल सकेंगें। साथ ही एक ही जगह पर सैकड़ों पक्षियों को आश्रय मिलता रहेगा।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, संयोजक कैलाश कुमावत, डॉ. अम्बुज गुप्ता, लक्ष्मीनारायण सुथार, अरविन्द व्यास, डॉ. हिमांशु गुप्ता, सुधीर भार्गव, डॉ. वीनस गर्ग, राहुल माहेश्वरी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here