कांग्रेस आमजन की राहत के लिए कई योजनाएं लाई है, आगे भी लाएगी
कांग्रेस करती है जनता के हित के काम
बीकानेर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने बीते पांच साल में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है। आगे भी कई राहत के लिए विकास की कई योजनाएं लाएगी। आज जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर में विकास की राह को और गति मिलेगी। इसमें किसी तरह की कौताही नहीं होगी, यह मेरा वादा है।
जनसम्पर्क के दौरान डॉ.कल्ला ने आज भीनाशहर में लोगों से संवाद किया। जहां पर रैगर समाज से जो प्यार और सम्मान मिला, उसे देख अभिभूत हो गए। कल्ला ने कहा कि आप सब का बहुत आभारी हूं। आपके साथ और समर्थन से बीकानेर ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा। डॉ.कल्ला ने दर्जियों की बड़ी गुवाड़ में लोगों से मुलाकात की। साथ ही शीतला गेट के अंदर जनसम्पर्क कर लोगों से संवाद किया। डॉ.कल्ला ने कहा कि बीकानेर में विकास किया है, उसी के आधार पर आप लोगों को समर्थन मांगने आया हूं।
बुधवार शाम को गंगाशहर में डॉ.बुलाकी दास कल्ला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ.कल्ला ने कहा कि हमने जो-जो वादे किए हैं, उसे आपके आशीर्वाद और मार्गदर्शन में सारे पूरे किए है।
उन्होंने कहा कि 6 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नवनिर्माण, 25 लाख रुपये से गंगाशहर अस्पताल में निर्माण कार्य, विभिन्न समाज के सामुदायिक भवन का निर्माण, नई सडक़ों का निर्माण, पानी की नई टंकी, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, सुजानदेसर और गोपेश्वर बस्ती में जनता क्लिनिक, चाँदमल बाग के गंदे पानी की समस्या के निवारण के लिए पंपिंग स्टेशन, वॉल टू वॉल सडक़ का निर्माण सारे काम हुए। आपके समर्थन को हमने आपकी सेवा में अर्पित किया, आगे भी करेंगे।
पंडि़त बद्री प्रसाद को पुष्पांजलि
डॉ.कल्ला ने पंडित बद्रीप्रसाद व्यास के घर पहुंंचकर उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया। साथ ही एडवोकेट पुरुषोत्तम व्यास और हरिनारायण व्यास के तेल चित्र पर माला पहनाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूरे परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत मिले और छोटो बच्चों से संवाद किया।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com