खतरे के कगार पर बीकानेर, कोरोना संक्रमितों का बढ़ता आंकड़ा, अभी आए 28 रोगी

0
457
Bikaner on the verge of danger, rising figures of corona infects, 28 patients have just arrived

कोरोना संक्रमितों की जिले में कुल संख्या हुई 327, बच्चे दे रहे हैं परीक्षा

बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे देखकर लोगों में चर्चा है कि अब बीकानेर खतरे की कगार पर पहुंच गया है। अभी कुछ देर पहले आई कोरोना जांच रिपोर्ट में शहर में 28 कोरोना संक्रमित नए सामने आए हैं।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार आज शहर के भीतरी क्षेत्रों सहित बाहरी इलाकों से भी नए कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 318 हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अभी आए कोरोना संक्रमितों में सर्वोदय बस्ती निवासी 71 वर्षीय पुरूष, 32 वर्षीय पुरूष, 43 वर्षीय पुरूष, 29 वर्षीय युवक, गुलजार बस्ती निवासी 37 वर्षीय पुरूष, आचार्य चौक घाटी क्षेत्र में रहने वाली 50 वर्षीय महिला, बिस्सों का चौक निवासी 47 वर्षीय पुरूष, 50 वर्षीय पुरूष, रोशनीघर चौराहा निवासी 30 वर्षीय युवती, नत्थूसर गेट 31 वर्षीय महिला, 68 वर्षीय पुरूष, 19 वर्षीय युवती, 15 वर्षीय बालिका, गोलछा चौक निवासी 68 पुरूष, सेठिया मोहल्ला निवासी 66 वर्षीय पुरूष, 19 वर्षीय युवक व 33 वर्षीय महिला, नाहटा मोहल्ला निवासी 68 वर्षीय पुरूष, 24 वर्षीय युवक, 59 वर्षीय पुरूष, जवाहर स्कूल के पास रहने वाला नोखा निवासी 60 वर्षीय पुरूष, उस्तों की बारी निवासी 72 वर्षीय पुरूष, आचार्य चौक निवासी 62 वर्ष पुरूष, भटड़ोंं का चौक निवासी 67 वर्षीय महिला, सुदर्शना नगर 38 वर्षीय पुरूष, तिलक नगर निवासी 29 वर्षीय युवक, श्रीरामसर का 52 वर्षीय पुरूष, छबीली घाटी निवासी 11 वर्षीय बालक व 45 वर्षीय पुरूष शामिल है।

वहीं इन दिनों माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी सरकार ने शुरू करवा दी हैं। आज बोर्ड परीक्षा केन्द्र के सामने का नजारा देख कर ही दिल दहल सा गया। अपने नौनिहालों को परीक्षा केन्द्र लेने पहुंचे लोगों में कोरोना महामारी के संक्रमण का जरा भी भय नहीं देखा गया। लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखे हुए थे। ऐसे में अगर एक भी बच्चा संक्रमण की चपेट में आ गया तो हजारों बच्चों का क्या होगा?

वहीं सरकार को भी चाहिए कि वह निश्चित करे कि परीक्षा देने वाले बच्चे चार-पांच दिन क्वारंटाइन सेन्टर में रहें या अपने घरों में ही क्वारंटाइन रहें। जिससे इस महामारी का संक्रमण फैलाव नहीं कर सके।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here