प्रदेश की 12 टीमें होंगी शामिल
शिक्षा मंत्री ने किया मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल ट्रॉफी का अनावरण
बीकानेर। फ्लड लाइट मेें बीकानेर में पहली बार प्रदेश स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। यह फुटबॉल प्रतियोगिता 22 फरवरी से शुरू होगी। आज शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल ट्राफी का अनावरण किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास ने बताया कि बीकानेर में पहली बार फ्लड लाइट में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होगा। 22 फरवरी से शुरू होने वाली यह प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 28 फरवरी तक पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित होगी। इसमें प्रदेश की 12 टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से भविष्य में इसे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने तथा महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने की कोशिश भी रहेगी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल की ट्रॉफी का अनावरण करते हुए कहा कि बीकानेर के फुटबॉल खिलाडिय़ों ने देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है। आज भी फुटबॉल में अनेक अवसर हैं। मास्टर उदय गोल्ड कप जैसे आयोजन खिलाडिय़ों को अवसर देंगे। इससे भविष्य के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। उन्होंने स्व.उदयकरण जागा द्वारा फुटबॉल के लिए दिए गए योगदान को याद किया और कहा कि युवा खिलाडिय़ों को इससे सीख लेनी चाहिए।
इस अवसर पर पंडित राजेन्द्र किराडू, आयोजन समिति के शिवकुमार जोशी, नगर निगम आयुक्त अरुण प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी-माध्यमिक सुरेंद्रसिंह भाटी, शिवनारायण पुरोहित, जेपी व्यास, शंकर बोहरा, आयोजन सचिव बृजमोहन पुरोहित, अमित व्यास, भंवरलाल बोहरा, नारायण बिस्सा, कन्हैयालाल रंगा, श्याम सुंदर जोशी, मुकेश व्यास, पंकज सुधार, बालमुकुंद पुरोहित, राजा बोहरा सहित कई जने मौजूद रहे।
ये टीमें करेंगी शिरकत
मेजबान उदय क्लब, आरएसी जयपुर, एलाइट क्लब जयपुर, मारवाड़ क्लब जोधपुर, राजस्थान यूनाइटेड, डीएफए अलवर, राजस्थान फुटबॉल एकेडमी, न्यू मारवाड़ क्लब, सूर्य क्लब नवलगढ़, करणी क्लब, विजयवीर क्लब कोटा, भटनेर क्लब हनुमानगढ़ सहित बारह टीमें शामिल होगी।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com