हिन्दूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन, कमेटी के रजिस्ट्रेशन को निरस्त करने की रखी मांग
हनुमान बने किरदार का दरगाह में जाकर जियारत करने से शहर में मचने लगा है बवाल
बीकानेर। दशहरे के दिन शहर में निकली सचेतन झांकियों में हनुमान बने किरदार का दरगाह में जाकर जियारत करने का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद शहर में बवाल मच गया है। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने इसे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की बात कहते हुए आयोजन समिति के खिलाफ प्रदर्शन कर एफआईआर दर्ज करने की मांग रखी है।
दरअसल, दशहरे के दिन बीकानेर दशहरा कमेटी की ओर से हर वर्ष अलग-अलग झाकियों का आयोजन किया जाता है। जिसमें कलाकार राम, सीता, हनुमान व रावण सहित अनेक स्वरूप बनकर शहर भर में झाकियां निकालते हैं। ऐसे में हनुमान का किरदार निभाने वाले मोहम्मद सलीम द्वारा हनुमान के स्वरूप में दरगाह में जियारत की गई थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया। अब इसको लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है। सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने इस बात को लेकर बीकानेर दशहरा कमेटी को जिम्मेवार ठहराया है।
उन्होंने कहा कि पहले भी कमेटी की ओर से इस तरह के कृत्य किए गए हैं लेकिन इस बार तो कमेटी ने हद ही कर दी है। हनुमान के किरदार में दरगाह में जियारत की जा रही है लेकिन किसी मंदिर के आगे निकलने के दौरान हाथ भी नहीं जोड़े गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने बीकानेर दशहरा कमेटी का पंजीयन निरस्त करते हुए कमेटी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग भी प्रशासन के सामने रखी है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com