रावला मंडी क्षेत्र में 12 केएनडी के 3 केएनएम में हुई कार्रवाई
सीमा पार से लगातार भेजी जा रही नशे की खेप, चौकस हैं बीएसएफ के जवान
बीकानेर। सेक्टर हेडक्वार्टर सीमा सुरक्षा बल बीकानेर इंटेलिजेंस ब्रांच की सूचना के आधार पर तीन किलो हेरोइन जप्त की गई। जप्त हेरोइन की कीमत पंद्रह करोड़ रुपए आंकी गई है।
बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की आसूचना के आधार पर विदुर भारद्वाज डीआईजी इंटेलीजेंस जोधपुर के दिशा निर्देश पर उपसमादेष्टा इंटेलिजेंस महेशचंद जाट इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडे, दीपक कुमार एवं उसकी टीम ने रावला मंडी इलाके में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के आधार पर 12 केएनडी इलाके के 3 केएनएम इलाके में एक पीले रंग के पैकेट में तीन किलोग्राम हेरोइन बरामदगी हुई। जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत पंद्रह करोड़ रुपए है।
इस सर्च अभियान में प्रभाकरसिंह कमांडेंट 140वीं वाहिनी बीएसएफ कार्यवाहक कंपनी कमांडर दीपक कुमार एवं उसकी टीम के द्वारा पुलिस रावला मंडी के साथ पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। वर्ष, 2025 फरवरी माह में 10 बीड़ी निवासी जरनैल सिंह को देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ पकड़ा था। बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की आसूचना के आधार पर वर्ष, 2024 अप्रैल माह में सीमा चौकी नेमीचंद के 23 केडी इलाके में एक पाकिस्तान ड्रोन, जुलाई माह में सीमा चौकी नेमीचंद के 23 केडी इलाके में 2 किलो हेरोइन, एक मोटरसाइकिल और तस्कर हरदीप निवासी समेजा कोठी को पकड़ा गया था और कुख्यात तस्कर चरणजीत उर्फ चन्नी निवासी समेजा कोठी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। 2 अक्टूबर को सीमा चौकी दीपवाला,अश्विनी इलाके में 2 किलो 200 ग्राम हेरोइन और एक पाकिस्तान ड्रोन कि बरामदी हुई अक्टूबर माह में पबनी सीमा चौकी से 2.2 किलोग्राम हीरोइन की बरामदगी की गई थी।
गौरतलब है कि बीएसएफ इंटेलीजेंस बीकानेर बॉर्डर एरिया में बहुत ही सतर्कता से काम रही है ताकि इस क्षेत्र को नशे और अपराध मुक्त बनाया जा सके। इंटेलीजेंस ब्रांच के उप कमांडेंट महेशचंद जाट द्वारा समय समय पर ग्रामीणों और युवाओं को नियमित जागरूक किया जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके।
#Kaant K.Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com