स्कूलों को लेकर बड़ी ख़बर, इस तारीख से दोबारा हो सकते हैं शुरू

0
871
Big news about schools, may start again from this date

मुख्यमंत्री गहलोत जल्द ले सकते हैं फैसला

शुरू में तीन घंटों तक खोले जा सकते हैं स्कूल

बीकानेर। प्रदेश में स्कूलों को खोलने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नए वर्ष में 4 जनवरी से कक्षा 6 से 12वीं तक स्कूल खोले जाने के समाचार मिले हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही इस बारे में फैसला ले सकते हैं।

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक फिलहाल तीन घंटे के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया जा सकता है। वहीं, कक्षा 1 से 5वीं तक ट्रायल के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। निजी स्कूल संगठनों से भी इसको लेकर चर्चा की गई है। अब मुख्यमंत्री गहलोत जल्द ही इसको लेकर अपने केबिनेट से चर्चा कर फैसला ले सकते हैं।

गौरतलब है कि युनाईटेड किंगडम में कोरोना वायरस के नए रूप में सामने आने के बाद हिन्दुस्तान में हलचल मच गई है। ब्रिटेन से राजस्थान पहुंचने वाले लोगों की संख्या भी सैकड़ों में हैं, जिसके बाद यहां भी इस महामारी को लेकर चिन्ताएं फिर से गहरा गई हैं। करीब सात दिनों तक स्थिति पर नजर रखने के बाद माहौल के हिसाब से स्कूलों को खोलने या नहीं खोले जाने को लेकर फैसला लिया जाना उचित होगा।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here