अगर उठाया कॉल तो कर बैठेंगे बड़ी गलती
डीप फेक एआई बॉट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं साइबर अपराधी
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com
बीकानेर। आर्थिक जालसाजों ने एक नई टेक्नोलॉजी विकसित की है। जिसमें आपको वित्तीय आपातकाल का हवाला देते हुए किसी अज्ञात नंबर से आपके परिचित व्यक्ति का वीडियो कॉल प्राप्त होगा। अज्ञात नंबर से ज्ञात वीडियो कॉल करने वाला आपसे पैसे उधार देने के लिए कहेगा जिसे आप इस उम्मीद में ट्रांसफर कर सकते हैं कि व्यक्ति के वित्तीय संकट से बाहर आने के बाद वह पैसा वापस मिल जाएगा।
यह ज्ञात व्यक्ति आपकी पत्नी, पिता, भाई या कोई करीबी दोस्त हो सकता है। लेकिन, वास्तव में यह ऑनलाइन धोखाधड़ी की एक नई टेक्नोलॉजी है जिसमें आर्थिक अपराधी आपको धोखा देने के लिए एयर इंटेलिजेंस के माध्यम से ‘डीप फेक एआई बॉट’ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।
आर्टीफिशियल इन्टेलीजेंसी की मदद से की जा रही धोखाधड़ी
इस तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में साइबर विशेषज्ञों ने कहा है कि ऐसे मामले सबसे पहले केरल में देखे गए थे जो दक्षिण भारत के कुछ अन्य राज्यों में फैल गए। ऐसे मामलों में, आपको प्राप्त होगा आपके परिचित व्यक्ति द्वारा वीडियो कॉल करके पैसे की मांग करना क्योंकि वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। चूंकि उस व्यक्ति ने आपसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है, भले ही वह किसी अज्ञात नंबर से हो, तो आप उस पर भरोसा करेंगे और उसके दिए गए बैंक में पैसे ट्रांसफर करेंगे।
डीप फेक का किया जा रहा इस्तेमाल
साइबर अपराध विशेषज्ञों के अनुसार पीडि़त का मानना है कि आर्थिक संकट से बाहर आने के बाद उसे उस व्यक्ति से पैसे वापस मिल जाएंगे। लेकिन, असल में यह कॉल एक फर्जी कॉल थी जिसका इस्तेमाल एक ऑनलाइन जालसाज ने ‘एयर इंटेलिजेंस’ तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ‘डीप फेक’ तकनीक से किया था।
इस नए प्रकार के ऑनलाइन धोखाधड़ी में, एक अपराधी आपके परिचित व्यक्ति की आवाज और वीडियो नमूने का इस्तेमाल करता है और फिर अपने मोबाइल फोन से एआई कमांड देकर कॉल करता है। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इतना सहज है कि पीडि़त को विश्वास हो जाता है कि वह अपने परिचित व्यक्ति से बात कर रहा है।
फैमिली मेंबर बनाकर उड़ा रहे पैसे
लोगों को इस नए प्रकार के ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान करते हुए साइबर अपराध विशेषज्ञों ने कहा है कि वीडियो कॉल आपकी पत्नी, भाई, पिता या मां से भी हो सकती है। इसलिए, सभी को सतर्क रहना होगा और अपने आईक्यू का उपयोग करना होगा जब कोई ज्ञात व्यक्ति किसी अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल का उपयोग करके कॉल करता है।