सावधान : फेसबुक और वाट्सएप के जरिये शिकार फंसा रहीं विदेशी लड़कियां

0
291
फेसबुक

प्रदेश में हनी ट्रेप के कई मामले आ चुके हैं सामने, क्षवि धूमिल होने के भय से नहीं हो रही शिकायत।

बीकानेर। आजकल फेसबुक और वाट्सएप के जरिये विदेशी बालाएं शिकार फंसा रही हैं। अगर आपके सोशल मीडिया एकाउंट पर कोई गोरी बाला सात समंदर पार बैठ कर प्यार की पींगें बढ़ा रही है तो सावधान हो जाएं।

कहीं ऐसा न हो कि गोरी बाला के झूठे प्यार में पड़कर आप अपनी मेहनत की कमाई गवां बैठें और आपको एहसास हो कि गोरी महिला मित्र के प्यार में किए गए सारे वायदे और कसमें झूठी थीं। साइबर क्राइम में हनी ट्रैप की एंट्री हो चुकी है। प्रदेश में हनी ट्रेप के कई मामले सामने आ चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक विदेश में बैठकर हसीनाएं ग्रामीण इलाकों के युवाओं से पहले फेसबुक पर दोस्ती करती हैं। फिर धीरे-धीरे उसके वाट्सएप तक पहुंच बनाकर उनसे प्यार करने का नाटक करती हैं।

इस दौरान विश्वास दिलाने के लिए कई तस्वीरें भी भेजती हैं और बाद में कभी उसे मदद के नाम पर विदेशी मुद्रा भेजने का लालच देकर तो कभी मंहगे गिफ्ट भेजकर ठगी करती हैं।

हनी ट्रेप में पड़कर ठगी के शिकार होने वाले लोग शर्म के मारे इसकी शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि इससे इनकी प्रतिष्ठा धूमिल होने का खतरा रहता है। प्रदेश में इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं।

कुछ समय पहले गुलाबी नगरी में रहने वाले एक युवक के पास मार्था कैथोलिया नाम की एक युवती ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। युवक द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकारने के बाद दोनों की चैटिंग वाट्सएप तक आ पहुंची।

विदेशी युवती ने लड़के की सुंदरता पर मोहित होने की बात कही। विश्वास दिलाने के लिए अपनी कई तस्वीरें भी भेजा करती थी।

बातचीत में युवती ने खुद को लंदन की एक बड़ी कंपनी का चेयरमैन बताया। कहा कि वह भारत आ रही है और युवक से देश घुमाने का आग्रह किया। इसके बाद युवक उससे कटने लगा और उसके साथ देश घूमने में असमर्थता जताई।

घर में किसी के बीमार होने और पैसे के लिए परेशान रहने की बात कह कर युवक ने किनारा करना चाहा तो युवती ने आर्थिक मदद की पेशकश की।

इसके बाद उसने युवक का बैंक एकाउंट डिटेल लिया और उसमें 25 हजार पाउंड भेजने की बात कही। विश्वास दिलाने के लिए उसने अपने चेक का फोटो भी भेज दिया।

इसके दूसरे ही दिन युवक के मोबाइल पर एक कॉल आई और उसने खुद को आरबीआइ का कर्मचारी बताते हुए बताया कि आपके खाते में लंदन की किसी महिला ने करीब 22 लाख रुपये जमा कराए हैं। आरबीआइ के नियम के अनुसार विदेशी करेंसी को इंडियन करेंसी में बदलने के लिए आपको 46 हजार 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

हालांकि युवक का एक दोस्त बैंक मैनेजर था। जिसने उसे फंसने से बचाया। यह युवक तो विदेशी बाला का शिकार होने से बच गया लेकिन हर कोई युवक इतना खुशनसीब हो, ये नहीं कहा जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here