मदरसा पैराटीचर्स का आन्दोलन तीसरे दिन भी जारी
बीकानेर। स्थाई करने की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से आन्दोलन कर रहे मदरसा पैराटीचर्स ने आज आंखों और मुंह पर काली पट्टी बांधकर सरकार की बेरूखी पर विरोध जताया। प्रदर्शनकारी मदरसा पैराटीचर्स ने हाथों में तख्ती लेकर सरकार को गूंगी-बहरी बताया। newsfastweb.com
मदरसा पैराटीचर्स का कहना है कि वे तृतीय श्रेणी शिक्षक के बराबर योग्यता रखते हैं। बावजूद इसके अभी तक उनको स्थाई नहीं किया गया है और ना ही समान वेतनमान दिया जा रहा है। मदरसापैराटीचर्स कई वर्षों से लगातार मदरसों में मेहनत कर बालकों को शिक्षण कार्य करवा रहे हैं।
चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी मदरसापैराटीचर्स के लिए बात कही थी, लेकिन हाल ही में पेश हुए राज्य के बजट में हमारे संबंध में किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है। इसलिए आज गूंगी और बहरी सरकार को जगाने के लिए काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया है।
गौरतलब है कि मदरसा पैराटीचर्स 28 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मदरसा बंद रख कर हड़ताल पर हैं। 28 जुलाई तक सरकार ने इनकी मांगें नहीं मानी तो प्रदेश भर के मदरसापैराटीचर्स जयपुर में एकत्र होंगे और अपने आन्दोलन को तेज करेंगे। newsfastweb.com
Kamal kant sharma bikaner